महेन्द्र सिंह धोनी के धुरंधरों ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से हराकर इंदौर के होलकर स्टेडियम में 'जीत का चौका' लगाया। टॉस जीतकर 'मैन ऑफ द मैच' धोनी ने कप्तानी पारी खेलकर नाबाद 92 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका की पारी 43.4 ओवर में 225 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है। विराट इस मैच में तीन कैच लिए जबकि धोनी ने तीन कैच लपकने के अलावा एक स्टम्पिंग भी की।